जहीर खान 300 विकेट वाले क्लब में हुए शामिल

जहीर खान 300 विकेट वाले क्लब में हुए शामिल

जोहांसबर्ग: टीम इंडिया में शानदार वापसी करने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान ने टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरे कर लिए है और वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

जहीर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन रविवार को करिश्माई ऑलराउंडर जैक्स कैलिस को पगबाधा करने के साथ ही यह उपलब्धि अपने नाम कर ली। जहीर 89वें टेस्ट में इस उपलब्धि पर पहुंचे हैं।

जहीर ने इस मैच से पहले तक 88 टेस्टों में 32ण्35 के औसत से 295 विकेट थे। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में चार विकेट हासिल किए थे। दूसरी पारी में कैलिस को पगबाधा करने के साथ ही उन्होंने 300 विकेटों का आंकड़ा पूरा कर लिया। जहीर से पहले अनिल कुंबले 619 विकेट कपिल देव 434 और हरभजन सिंह 413 विकेट को यह उपलब्धि हासिल थी। भारतीय गेंदबाजों में कुंबले ने 66 टेस्टों में हरभजन ने 72 टेस्टों में और कपिल ने 83 टेस्टों में 300 विकेटों का आंकड़ा छुआ था। जहीर 89वें टेस्ट में इस आंकड़े पर पहुंचे हैं।

 

Leave a comment