जोहानिसबर्ग टेस्ट: पहले दिन टीम इंडिया के 5 विकेट पर 255 रन

जोहानिसबर्ग टेस्ट: पहले दिन टीम इंडिया के 5 विकेट पर 255 रन

साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में पहले टेस्ट के पहले दिन भारत ने 5 विकेट खोकर 255 रन बना लिए हैं शुरुआती झटकों के बाद विराट कोहली ने टिककर खेलते हुए शानदार शतक जमाया जिसकी बदौलत भारतीय पारी संभल गई। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही दोनों सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और शिखर धवन सस्ते में आउट हो गए चेतेश्वर पुजारा ने कुछ हाथ दिखाए लेकिन वह भी रन आउट हो गए लेकिन सचिन तेंदुलकर की जगह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने एक बार फिर खुद को साबित किया टिककर खेलते हुए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट का चौथा शतक अपने नाम किया ।

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजी के आक्रमण का हौव्वा खत्म कर कोहली ने 119 रन बनाए जो उनके करियर का बेस्ट स्कोर भी है कोहली ने ऐसे समय में क्रीज पर कदम रखा था जब भारत का स्कोर दो विकेट पर 24 रन थाण् अजिंक्य रहाणे ने छठे नंबर पर अपना चयन सही साबित किया उन्होंने भी वांडरर्स की तेज और उछाल लेने वाली पिच पर दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों के हर प्रहार का करारा जवाब दिया वह अभी 43 रन बनाकर खेल रहे हैं उनके साथ दूसरे छोर पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 17 रन बनाए हैं दक्षिण अफ्रीका ने 80 ओवर के बाद नयी गेंद ले थी लेकिन इन दोनों ने भारत को इससे नुकसान नहीं पहुंचने दिया

भारत ने पहले सत्र में दोनों सलामी बल्लेबाजों शिखर धवन 13 और मुरली विजय 6 के विकेट गंवाकर 70 रन बनाए दूसरे सत्र में चेतेश्वर पुजारा 25 और रोहित शर्मा 14 पवेलियन लौटे लेकिन इस बीच भारत 94 रन जोड़ने में सफल रहा भारत ने तीसरे सत्र में केवल कोहली का विकेट गंवाया और इस बीच 91 रन बनाए  कोहली 257 मिनट क्रीज पर रहे और उन्होंने 181 गेंद के सामना करके 18 चौके लगाए उन्होंने पुजारा के साथ तीसरे विकेट के लिये 89 रन जोड़कर टीम को शुरू में मिले दो झटकों से उबारा कोहली ने बाद में रहाणे के साथ पांचवें विकेट के लिये भी 68 रन की साझेदारी की

 

Leave a comment