यशपाल मलिक की धमकी सरकार ने वादाखिलाफी की तो जाट करेंगे दिल्ली कूच

यशपाल मलिक की धमकी सरकार ने वादाखिलाफी की तो जाट करेंगे दिल्ली कूच

अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने कहा कि समुदाय आरक्षण की मांग पर डटा हुआ है और सरकार पर विश्वास है कि उनकी मांगें जल्दी ही पूरी की जाएगी। यदि सरकार किसी प्रकार की वादाखिलाफी की तो जाट समुदाय दोबारा से दिल्ली कूच करने में गुरेज नहीं करेगा।यशपाल मलिक गांव गगसीना में आयोजित अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के जिलास्तरीय सम्मेलन में समुदाय के लोगों को संबोधित कर रहे थे। मलिक ने कहा कि जाटों के खिलाफ साजिश रची गई थी कि उन्‍हें आरक्षण नहीं मिले। इसके लिए खूब साजिशें रची गईं।उन्‍होंने कहा कि जाटों को 2014 में आरक्षण मिला और 2015 में छीन लिया गया। यदि फौज की भांति न्यायपालिका में भी उनकी भागेदारी होती तो उनके साथ अन्याय न होता।

उन्होंने कहा कि चौधरी छोटूराम का एक फार्मूला है कि भले ही हमारे युवा चुनकर संसद में कम संख्या में चले जाए लेकिन आईएएस व आइपीएस में कम नहीं जाने चाहिए।पत्रकारों से बातचीत में यशपाल मलिक ने कहा कि अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति की कार्यकारिणी की 1 व 4 जून को बैठक है और उसमें आरक्षण के मुद्दों के बारे में बताया जाएगा। दिल्‍ली को पानी देने वाली नहर के मूनक हेड की जांच सीबीआई को सौंपे जाने के सवाल पर मलिक ने कहा कि हाईकोर्ट के फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते।उन्होंने कहा कि सांसद राजकुमार सैनी राजनीतिक लड़ाई लड़ रहे हैं और राजनीतिक लड़ाई में देश का बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है। पिछली सरकार में भी इस प्रकार का काम हो रहा था और मौजूद सरकार में भी।


Leave a comment