सड़क पर ऐसे बंदूक लेकर निकले जाटों के लड़के डीजे पर करते रहे डांस

सड़क पर ऐसे बंदूक लेकर निकले जाटों के लड़के डीजे पर करते रहे डांस

एनएच 71ए के किनारे जसिया में लगे जाट न्याय धरने पर रविवार को छुट्टी के दिन गांवों से खूब भीड़ जुटी। इसके चलते धरना स्थल भी छोटा पड़ गया और गांव वालो को सड़क किनारे व खेतों में फसल के बीच बैठकर ही गांव वालों ने यशपाल मलिक का भाषण सुना। वहीं दूसरी ओर एक जाट प्रदर्शनकारी युवा राइफल जैसी गन लेकर धरने पर दिखाई दिया।कमेटी के महासचिव कृष्णलाल हुड्डा ने बताया कि एनएच 71ए पर रविवार को गांवों से आए वाहनों के साथ लाए गए डीजे पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।कृष्णलाल हुड्डा ने मंच से प्रस्ताव जारी कर स्पष्ट किया कि खापों की ओर से पहले ही डीजे पर प्रतिबंध लगाया गया है इससे बिगड़ रही व्यवस्था को लेकर अब जसिया धरना स्थल पर डीजे नहीं लाया जाएगा। इसी के साथ भाजपा मंत्री कृष्ण बेदी द्वारा दिए गए बयान की निंदा करते हुए कहा कि वे दूसरा राजकुमार सैनी बनने का प्रयास न करें। 

Leave a comment