जाट आंदोलन: लीक हो गई CID की सीक्रेट रिपोर्ट, सरकार ने बिठाई जांच

जाट आंदोलन: लीक हो गई CID की सीक्रेट रिपोर्ट, सरकार ने बिठाई जांच

आरक्षण के लिए चल रहे जाट आंदोलन के ताजा हालात पर उच्च अधिकारियों को भेजी गई सीआईडी की गोपनीय रिपोर्ट लीक हो गई है। रविवार 12 फरवरी को सीआईडी के पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय के प्रवर पुलिस अधीक्षक की ओर से भेजी रिपोर्ट के लीक होने से हड़कंप मच गया है।पुलिस महानिदेशक के साथ ही सभी उच्च पुलिस अधिकारियों और मेवात.पंचकूला के अलावा बीस जिलों के डीसी.एसपी को भेजी रिपोर्ट सार्वजनिक होने पर सकरार ने जांच बिठा दी है। खुफिया रिपोर्ट में आंदोलन से जुड़े अहम पहलु शामिल हैं।

इसमें बताया गया है कि सरकार की पांच सदस्यीय समिति से पानीपत में हुई वार्ता के बाद आंदोलनकारियों का मनोबल बढ़ा है। धरना स्थलों पर जाट समुदाय की संख्या लगातार बढ़ रही है।रिपोर्ट में धरना स्थलों पर मौजूद लोगों की संख्या बताने के साथ ही आंदोलन की कमान असामाजिक तत्वों के हाथ आने का भी अंदेशा जताया गया है। साथ ही धरनों पर 19 फरवरी को शहीदी दिवस मनाने के लिए अधिक से अधिक भीड़ जुटाने पर सचेत रहने के निर्देश दिए गए हैं।

 

Leave a comment