जाटों का धरना जारी एक युवक ने लहराई बंदूक

जाटों का धरना जारी एक युवक ने लहराई बंदूक

जाटों के धरने का आज 16वां दिन है। जबकि धरनों पर अब लगातार भीड़ भी बढ़ने लगी है। अब तक सभी धरनों पर शांति बनी हुई थी लेकिन अब रोहतक के जसिया गांव का धरना अतिसंवेदनशील होता जा रहा है। रविवार को जाटों के प्रदर्शन के चलते रोहतक-पानीपत रोड भी करीब दो घंटों तक जाम रहा। इस प्रदर्शन के दौरान एक युवक हाथ में बंदुक लहराते हुए साथ दिखाई दिया। लेकिन पुलिस प्रशासन ने उन्हे रोकने की कोई जहमत नहीं उठाई। दूसरी तरफ यशपाल मलिक ने साफ शब्दों में कहा कि 19 फरवरी के बाद हरियाणा में न सड़क रूकेगी, न रेल रूकेगी, लेकिन भूकंप जरूर आएगा। लेकिन आज उन्होने कहा कि उनका धरना शांतिपूर्ण तरीके से चलता रहेगा। पहले दौर की वार्ता में उन्होने सरकार के सामने 7 मांगे रखी है। दूसरी तरफ सवाल ये भी उठ रहा है कि क्या सरकार को अपने मंत्रियों की कमेटी नहीं बनानी चाहिए थी क्योकि अंतिम फैसला सरकार को लेना है ना की अधिकारियों को लेना है। 

Leave a comment