फंदा लगने से 12 साल की बच्ची की मौत।

फंदा लगने से 12 साल की बच्ची की मौत।

खेलने के लिए घर पर बनाया था साडी का झूला और खेलते खेलते एक पैर अटकने से फंदा लग गया और वो झूला एक 12साल की बच्ची के लिए जानलेवा साबित हुआ। बच्ची के गले में फंदा लगने  से बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक  मौत हो गयी और इस घटनाक्रम के समय बालिका घर पर अकेली थी ।

ये दर्दनाक घटनाक्रम है कोटा के सोगरिया इलाके का जहाँ एक ऑटो चालाक दयानंद अपने रोजगार पर गया हुआ था और उसकी पत्नी भी काम से बाहर गयी हुई थी ।इनकी 12वर्षीय  बालिका लक्ष्मी घर पर अकेली थी। लक्ष्मी ने खेलने के लिए  अपने कमरे में साडी का झूला बनाया । जब वो झूले पर एक पैर  रख कर उतर रही थी तभी उसका पैर अटक गया और साडी गले में उलझ गयी ।

साडी लक्ष्मी के गले में इस तरह उलझ गयी की उसके गले में फांसी का फंदा लग गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।जब बालिका के पिता दयानंद रात को वापस घर पहुंचे तो उनकी आवाज पर लक्ष्मी नहीं आई तो उन्होंने कमरे के अंदर जाकर देखा ।अंदर लक्ष्मी को फंदे पर झूलता देख पिता के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गयी।घटना की सूचना पर रेलवे कॉलोनी पुलिस ने मौके पर पहुँच कर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमबीएस की मोर्चरी में रखवाया। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाच में जुटी हुई है।

 

Leave a comment