नकल रोकने के लिए पंजाब बोर्ड की सख्ती, 10वीं-12वीं की परीक्षा में होंगे पुख्ता इंतजाम।

नकल रोकने के लिए पंजाब बोर्ड की सख्ती, 10वीं-12वीं की परीक्षा में होंगे पुख्ता इंतजाम।

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मार्च में ली जाने वाली 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा में नकल रोकने के लिए बोर्ड इस बार और सख्ती करने के मूड में है जिसके तहत बोर्ड ने परीक्षा दौरान परीक्षा केन्द्रों में अंतर-जिला ऑब्जर्वर लगाने की तैयारी कर ली है। बोर्ड के सहायक सचिव की ओर से राज्य के समूह सर्कल शिक्षा अधिकारियों को भेजे गए पत्र में इस बात की जानकारी दी गई। इस बार संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों में CCTVकैमरे लगाने का फैसला भी ले लिया गया है।इससे पहले बोर्ड द्वारा परीक्षा केन्द्र में परीक्षा के दिन ही संबंधित जिले के सरकारी स्कूल के किसी लैक्चरार की ड्यूटी बतौर ऑब्जर्वर लगाई जाती थी। PSEBकी और से लिए गए अन्य फैसले के मुताबिक समूह सर्कल ऑफिसरों को साफ कह दिया गया है कि हर अध्यापक को परीक्षा से संबंधित ड्यूटी करना लाजिमी होगा। अगर कोई अध्यापक हैंडीकैप्ड या बीमारी की सूरत में ड्यूटी नहीं दे सकता तो उसे कम से कम CMOस्तर का मैडीकल सर्टीफिकेट बोर्ड या अपने जिला शिक्षा अधिकारी को देना होगा। यही नहीं, बोर्ड ने इस बार ETTअध्यापकों को भी निगरानी के तौर पर परीक्षा ड्यूटी में शामिल करने का फैसला लिया है। बोर्ड के इस फैसले से परीक्षाओं के दिनों में ऐन मौके पर कुछ परीक्षा केन्द्रों में कम होने वाले निगरानों की गिनती को पूरा करने में भी सहायता मिलेगी।

Leave a comment