मोदी ने ब्लॉग के जरिये गुजरात दंगे पर तोड़ी चुप्पी

मोदी ने ब्लॉग के जरिये गुजरात दंगे पर तोड़ी चुप्पी

गुजरात दंगा मामले में अहमदाबाद की मेट्रोपोलिटन कोर्ट द्वारा क्लीन चिट मिलने के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का पहला बयान सामने आया है। मोदी ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि कोर्ट के इस फैसले को किसी की हार-जीत से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। क्योंकि दंगों में जो मारे गए थे वो भी मेरे अपने हैं और दंगों के दर्द को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। 

मोदी ने कहा कि गुजरात दंगे के बाद वो पहली बार अपनी मन की बात को देश के सामने रख रहे हैं। मोदी ने लिखा है कि पद संभालते ही उन्हें दोहरी चुनौतियों का सामना करना पड़ा था जिस समय गुजरात भूंकप त्रासदी से जूझ रहा था ठीक उसी समय दंगे के रूप में दूसरी त्रासदी उनके सामने आई। उन्होंने लिखा है कि ऐसा वक्त किसी की जिंदगी में न आए। उन्होंने ब्लॉग में अपने 37 दिन के उपवास का भी जिक्र किया।

 

Leave a comment